महिला व युवक अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। महिला व युवक अवैध मादक पदार्थ के साथ गिरफ्तार। कमिश्ररेट पुलिस के मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत एक महिला और युवक को अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है।
इसे भी पढ़ें – युवक ने चादर से फंदा लगाकर की खुदकुशी
इनके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाए गए है। कुड़ी थानाधिकारी राजेंद्र चौधरी ने गश्त के समय केके कॉलोनी रोड पर एक युवक को पकड़ा। तलाशी में उसके पास से 293 ग्राम अवैध डोडा पोस्त मिला। इस पर आरोपी युवक डांगियावास के चांदेलाव निवासी भागीरथ पुत्र नानकराम जाट को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया गया।
बासनी थानाधिकारी मोहम्मद शफीक खां ने शंकर नगर सांगरिया फांटा के पास में मंजू पत्नी श्रवण नाथ को पकड़ा। उसके पास से तलाशी में 187 ग्राम अवैध डोडा पोस्त पाया गया। मंजू इसी क्षेत्र की रहने वाली है,उसे गिरफ्तार कर लिया गया।