युवक ने चादर से फंदा लगाकर की खुदकुशी
जोधपुर,(डीडी न्यूज)युवक ने चादर से फंदा लगाकर की खुदकुशी।शहर के माता का थान का स्थित मिरासी कॉलोनी में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में चादर से फंदा लगाकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक के भाई की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज किया है।
इसे अवश्य पढ़ें – मनी लाड्रिंग केस में झूठा फंसाकर सीनियर सिटीजन से 4.5 लाख की ठगी
शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द कर दिया गया। माता का थान पुलिस ने बताया कि मूलत: बीकानेर के गंगाशहर स्थित गुजरों का मोहल्ला हाल मिरासी कॉलोनी में रहने वाले 34 वर्षीय रमजान पुत्र कमरूदीन ने अपने घर में चादर से फंदा लगा लिया था।
उसके फंदा लगाने की जानकारी मिलने पर परिजन ने उसे अस्पताल में भर्ती करवाया। मगर अब उसकी अस्पताल में उपचार के बीच मौत हो गई। उसके भाई शेरू पुत्र कमरूदीन की तरफ से पुलिस ने मर्ग दर्ज किया है।