नवदुर्गा नगर पार्क में होगा वाॅकिंग ट्रेक का निर्माण
शहर विधायक मनीषा पंवार ने किया शिलान्यास
जोधपुर,नवदुर्गा नगर पार्क में होगा वाॅकिंग ट्रेक का निर्माण। शहर विधायक मनीषा पंवार ने जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा 19.67 लाख की लागत से वार्ड सं. 45 (दक्षिण) में नवदुर्गा नगर स्थित पार्क में बनने वाले वाॅकिंग ट्रेक के निर्माण कार्य का किया शिलान्यास किया। इस अवसर पर विधायक पंवार द्वारा नवदुर्गा नगर स्थित पार्क में भ्रमण पर आने वाले स्थानीय निवासियों एवं जनप्रतिनिधियों की मांग पर जोधपुर विकास प्राधिकरण द्वारा बजट स्वीकृत करवाकर वाॅकिंग ट्रेक के निर्माण कार्य का शिलान्यास स्थानीय निवासियों की मौजूदगी में किया। विधायक ने राज्य सरकार की जन कल्यायणकारी योजनाओं की जानकारी देते हुए अधिक से अधिक लाभ उठाने की लोगों से अपील की।
यह भी पढ़ें- विश्व स्तनपान सप्ताह सम्पन्न
इस अवसर पर स्थानीय पार्षद प्रत्याशी समन्दर सिंह पंवार ने विधायक पंवार का साफा पहना एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया। स्थानीय निवासियों ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर स्थानीय पार्षद प्रत्याशी समन्दर सिंह पंवार,भंवर सियोल, दशरथ प्रजापत,हरीकिशन शर्मा, खीवसिंह चौहान,अमरसिंह राठौड, हरिसिंह सांखला,भगवत सिंह,सुरेन्द्र सिंह चौहान,विनोद सिंह, राजेन्द्रसिंह राठौड़,रामजीवन सिंह,अभिमन्यु शर्मा,मुकेश आदि गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews