जोधपुर उत्तर क्षेत्र में होगी सड़कों की मरम्मत

  • मुख्यमंत्री ने दी मंजूरी
  • 68 कार्यों के लिए 40 करोड़ रुपए स्वीकृत
  • मुख्यमंत्री ने उत्तर क्षेत्र में 43 अन्य विकास कार्यों के लिए भी दी स्वीकृति

जयपुर,जोधपुर उत्तर क्षेत्र में होगी सड़कों की मरम्मत। प्रदेश में सुगम और सुरक्षित आवागमन के लिए प्रतिबद्ध राज्य सरकार द्वारा सड़कों के उन्नयन कार्य कराए जा रहे हैं। इसी कड़ी में जोधपुर नगर निगम (उत्तर) क्षेत्र की सड़कों की मरम्मत व रिकारपेंटिंग के 68 कार्य शीघ्र शुरू होंगे। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इन कार्यों के लिए 40 करोड़ रुपए की वित्तीय सहमति दी है। इस स्वीकृति से क्षेत्र में 47 किलोमीटर की सड़कों के कार्य होंगे। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री द्वारा बजट वर्ष 2023-24 में इस संबंध में घोषणा की गई थी।

यह भी पढ़ें- विश्व स्तनपान सप्ताह सम्पन्न

गहलोत ने जोधपुर शहर (उत्तर) में 43 विकास कार्यों के लिए भी 16.48 करोड़ रुपए की वित्तीय स्वीकृति दी है। इससे क्षेत्र में विभिन्न विद्यालयों में कक्षा कक्ष,विभिन्न वार्डों में सामुदायिक हॉल निर्माण सहित कई अन्य विकास कार्य होंगे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन यहां से इंस्टॉल कीजिए http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews