ऑनलाइन लिंक भेजकर ग्रामीण को बनाया शिकार

  • खाते से निकाले 91 हजार से अधिक रुपए
  • ग्रामीण पुलिस ने करवाए रिफंड

जोधपुर,ऑनलाइन लिंक भेजकर ग्रामीण को बनाया शिकार। जिला ग्रामीण की साइबर सैल ने मोबाइल पर लिंक भेज कर ग्रामीण के साथ हुई ठगी के मामले में रुपए रिफंड करवाने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने 91 हजार 796 रुपए होल्ड करवा कर पीडि़त के खाते में रिफंड करवाए।

यह भी पढ़ें – लिफ्ट केनाल के गगाड़ी पंपिंग स्टेशन में मिला युवक का शव

ग्रामीण एसपी धर्मेंद्र सिंह यादव ने बताया कि परिवादी पालड़ी राणावता आसोप निवासी सीताराम को मोबाइल पर एक लिंक भेजा गया जिसको ओपन करते ही उसके बैंक खाते से 91 हजार 796 निकाल लिए गए। इसके बाद परिवादी ने 1930 पर शिकायत दर्ज करवाई। इस पर कार्रवाई करते हुए साइबर सेल की ओर से यह राशि बैंक खाते में होल्ड करवाई गई। इसके बाद कोर्ट से रिफंड ऑर्डर निकलवा कर परिवादी के खाते में राशि रिफंड करवाने में सफलता हासिल की।

उन्होंने आमजन को साइबर फ्रॉड से बचाव के लिए सावधानियां बरतने की भी सलाह दी है। उन्होंने बताया फ्रॉड की घटना होने पर 1930 पर कॉल कर तुरंत शिकायत दर्ज कराएं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews