भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर संग्दिध हेरोइन बरामद

जोधपुर,भारत-पाक अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर संग्दिध हेरोइन बरामद।श्रीगंगानगर से लगी भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने बल की खुफिया सूचना के आधार पर इलाके में सर्च ऑपरेशन लॉन्च किया। सर्च ऑपरेशन के दौरान खेतों से 6 पैकेट्स संग्दिध हेरोइन के बरामद किए। बरामद की गयी संन्दिध हेरोइन के पैकेट्स पर पीले रंग की टेप लगी हुई थी, जिसका वजन लगभग 3.49 किलोग्राम है और जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 17 करोड़ रुपये आंकी गयी है।

यह भी पढ़ें – 5 हजार रुपए का ईनामी बदमाश गिरफ्तार

इसी तरह 11 मार्च, 2024 को भी अनूपगढ़ भारत-पाकिस्तान अन्तर्राष्ट्रीय सीमा पर तैनात बल के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान 1 पैकेट संग्दिध हेरोइन का बरामद किया। बरामद की गयी संग्दिध हेरोइन का वजन लगभग 560 ग्राम है और जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत 2.5 करोड़ रुपये आंकी गयी है। जिसे आवश्यक कार्यवाही के बाद में बरामद संग्दिध हेरोइन को सम्बन्धित एजेन्सी के सुपुर्द की जायेगी।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews