आठ लाख कीमत की एमडी ड्रग्स जब्त,दो गिरफ्तार
जोधपुर,आठ लाख कीमत की एमडी ड्रग्स जब्त,दो गिरफ्तार।कमिश्नरेट की देवनगर पुलिस ने 80 ग्राम एमडी ड्रग्स जब्त कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। उसकी अनुमानित कीमत आठ लाख रुपए बताई गई है।
थानाधिकारी भूटाराम ले बताया कि सौ दिवसीय कार्य योजना के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष अभियान में अवैध मादक पदार्थ,अवैध हथियार व अवैध शराब तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में उपनिरीक्षक महावीरसिंह द्वारा मुखबिर की सूचना पर कुल 80 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडीएमए ड्रग्स बरामद की गई।
यह भी पढ़ें – बाइक सवार बदमाश युवक का मोबाइल लूट ले गया
पुलिस ने खेडी सालवा डांगियावास हाल राजीव गांधी कॉलोनी निवासी शेखर विश्नोई के घर दबिश देकर उसके कब्जे से 45 ग्राम एमडीएमए ड्रग्स व हेमनगर जोलियाली हाल राजीव गांधी कॉलोनी निवासी गोविन्द विश्नोई के कब्जे से 35 ग्राम एमडी बरामद कर दोनों मुल्जिमों को गिरफ्तार किया है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews