village-chaukha-baga-and-genwa-camps-in-jda-today

जेडीए में ग्राम चौखा,बागा व गेंवा के शिविर आज

जोधपुर,जेडीए द्वारा आयुक्त नवनीत कुमार के निर्देशानुसार शुक्रवार को ग्राम बागा,गेंवा तथा ग्राम चौखा के विभिन्न खसरों हेतु शिविरों का आयोजन किया जाएगा। प्रशासन शहरों के संग अभियान के अन्तर्गत जेडीए उपायुक्तगण के निर्देशन में आयोजित शिविरों में आमजन के आवेदनों का त्वरित गति से निस्तारण कर पट्टों का वितरण किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें- मुख्यमंत्री गहलोत तीन दिवसीय यात्रा पर शनिवार को जोधपुर आएंगे

शुक्रवार को जेडीए द्वारा जोन 5 ग्राम बागा व गेंवा के नवीन एवं पूर्व अनुमोदित खसरों हेतु जीवराज विद्या भवन गेंवा बाईपास रोड सूरसागर तथा जोन 4 ग्राम चौखा के विभिन्न खसरों हेतु रामराज नगर योजना सेक्टर 4 के पार्क में शिविर लगाया जाएगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews