फोन पे पर रिफंड का झांसा देकर शातिर ने 9 हजार खाते से निकाले

फोन पे पर रिफंड का झांसा देकर शातिर ने 9 हजार खाते से निकाले

फोन पे पर रिफंड का झांसा देकर शातिर ने 9 हजार खाते से निकाले

पुलिस ने त्वरित कार्रवाई कर रिफंड करवाए

जोधपुर, शहर के अंदरूनी क्षेत्र मकराना मोहल्ला में रहने वाले एक युवक ने ऑन लाइन कपड़े मंगवाए। केश बैक के कुछ रूपए रिफंड होने वाले थे। बाद में ऑनलाइन कंपनी के नंबर पोर्टल पर तलाश कर संपर्क किया। किसी शातिर ने रिफंड का झांसा देकर फोन पे का लिंक भेज कर 9200 रूपए खाते से निकाल लिए। पुलिस को सूचना मिलने पर त्वरित कार्रवाई कर रूपए रिफंड करवाए।

सदर कोतवाली थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी ने बताया कि मकराना मोहल्ला निवासी मोहम्मद अरशद ने ऑनलाइन कपड़े मंगवाए थे। कुछ रूपए केश बैक से रिफंड होने वाले थे। इस पर उसने गूगल पर नंबर सर्च कर संपर्क साधा। किसी शातिर ने रिफंड के नाम पर उसे फोन पे का लिंक भेजा। फोन पे लिंक का क्लिक किए जाने पर उसके खाते से 9200 रूपए उड़ा लिए। पुलिस को सूचना मिलने पर साइबर एक्सपर्ट कांस्टेबल तारांचद ने साइबर पोर्टल पर संपर्क उसके एसबीआई खाते में उक्त रकम को फिर से रिफं ड करवा दिया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts