vicious-man-arrested-in-huts-stolen-goods-recovered

झोपड़ें में नकबजनी करने वाला शातिर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद

झोपड़ें में नकबजनी करने वाला शातिर गिरफ्तार,चोरी का माल बरामद

जोधपुर,शहर के चौपासनी हाउसिंग बोर्ड पुलिस ने सेक्टर 18ई में एनसीबी कार्यालय में एक झोपड़े में रात को अज्ञात चोर द्वारा नकबजनी करने पर उसे आज गिरफ्तार कर लिया गया। आरेापी की निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल,चांदी के आइटम को बरामद किया। उसने एक बाइक चोरी की वारदात करना बताया है। आरोपी से पूछताछ चल रही है।

ये भी पढ़ें- राज्य मानवाधिकार आयोग अध्यक्ष ने किया इन्दिरा रसोई का निरीक्षण

थानाधिकारी जुल्फिकार अली ने बताया कि मूलत: अजमेर हाल झोपड़ पट्टी सेक्टर 18ई एनसीबी कार्यालय के पास में रहने वाले महेंद्र पुत्र कालू ओड़ की तरफ से दो दिन पहले रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि वह परिवार सहित झोपड़े में सो रहा था तब रात को अज्ञात चोर वहां से उसका मोबाइल,चांदी की पायजेब और रूपए चुरा ले गया। इस पर पुलिस की एक टीम एएसआई धन्नाराम, कांस्टेबल गुमानराम एवं प्रकाश की गठित की गई। पुलिस ने आज नकबजनी के आरोपी तिलवाडिय़ां फांटा राजीव गांधी नगर गुजराती कॉलोनी निवासी राहुल पुत्र मनसुख गुजराती को गिरफ्तार कर माल बरामद किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts