Doordrishti News Logo

वात्सल्य: एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर अभियान

वात्सल्य अभियान फॉलोअप दिवस पर 5,798 गर्भवती महिलाओं को दी विशेष सेवाएं

जोधपुर,जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता की अभिनव पहल के अंतर्गत जिले की गर्भवती महिलाओं के लिए वात्सल्य अभियान वरदान साबित हो रहा है। वात्सल्य अभियान (एक कदम सुरक्षित मातृत्व की ओर) का प्रथम चरण 14 जुलाई 2022 को संपूर्ण जिले में संचालित किया गया था।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेन्द्र पुरोहित ने बताया कि वात्सल्य अभियान के अंतर्गत एक नियत दिवस पोर्टल पर पंजिकृत गर्भवती महिलाओं को प्रवस पूर्व संपूर्ण जांचे व बकाया नियमित टीकाकरण की विशेष सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में आयोजित हुए प्रथम वात्सल्य अभियान के दौरान प्रसव पूर्व जांच हेतु स्वास्थ्य केन्द्रों पर आई गर्भवतियों के संपूर्ण डाटा संकलन किए गये, जिन गर्भवतियों में खून की कमी आदि लक्षणों वाली महिलाओं का फॉलोअप लेने के उद्धेश्य से चौथे गुरूवार को फॉलोअप सेशन आयोजित किए गए।

जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के निर्देशानुसार प्रत्येक गुरूवार को एमसीएचएन दिवस मातृ-शिशु स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस के अवसर पर स्वास्थ्य केंद्रों व आगंनवाड़ी केन्द्रों पर गर्भवती महिलाओं व बच्चों के नियमित टीकाकरण व पोषण संबंधित सेशन आयोजित कर विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई जाती है, इस दिवस को ओर अधिक प्रभावी बनाते हुए जिला कलक्टर के निर्देशानुसार वात्सल्य अभियान के अंतर्गत पीसीटीएस पोर्टल पर पंजिकृत सभी गर्भवती महिलाओं की सूची तैयार कर उन्हें संपूर्ण प्रसव पूर्व जांचे व टीकाकरण करवाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, उन्होनें बताया कि पहले ही प्रयास में संतोषजनक परिणाम रहे हैं।

हर माह होने वाले वात्सल्य अभियान में चिन्हित गर्भवती महिलाओं को सुविधाएं प्रदान करने के लिए माह के चौथे गुरूवार को फॉलोअप शिविरों का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि 25 अगस्त, गुरुवार को फॉलोअप दिवस के अवसर पर 5798 गर्भवती महिलाओं को विशेष स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाई गई।

आशातीत सफलता देने को बेहतर मोनिटरिंग प्रबन्धन

इस महत्त्वाकांक्षी अभियान को सफल बनाने के लिए जिला कलेक्टर के निर्देशन में जोन वाइज जिला स्तरीय अधिकारियों को मॉनिटरिंग हेतु लगाया गया। इनमें मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जितेंद्र पुरोहित के नेतृत्व में जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. कौशल दवे, अतिरिक्त सीएमएचओ (परिवार कल्याण) डॉ. रामनिवास सेंवर, डिप्टी सीएमएचओ (हैल्थ) डॉ. प्रीतम सिंह सहित जिला स्तरीय अधिकारियों को मॉनिटरिंग हेतु जिम्मेदारियां सौंपी गई।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: