vasundharai-air-rifle-adventure-shooting-association-formed

वसुंधराई एयर राइफल एडवेंचर शूटिंग एसोसिएशन का गठन

  • अनिल कौशिक बने अध्यक्ष
  • अब गन रखने वाले शूटर भी शिरकत कर सकेंगे प्रतियोगिताओं में

गाज़ियाबाद,वसुंधराई एयर राइफल एडवेंचर शूटिंग एसोसिएशन का गठन मंगलवार को वसुंधरा स्थित कार्यालय में हुआ,जिसमें सर्व सम्मति से ग़ज़ियाबाद के जुडो एवं कराटे के संस्थापक शिदोशी हेनशी अनिल कौशिक को अध्यक्ष चुना गया तथा उपाध्यक्ष अमित बग्गा उर्फ सोनू बग्गा को चुना गया।

अध्यक्ष अनिल कौशिक ने बताया कि इस संस्था वसुंधराई एयर राइफल एडवेंचर शूटिंग एसोसिएशन का गठन एयर राइफल एवं पिस्टल खेल को जन जन तक पहुचाने तथा इसे आम खिलाड़ियों के लिये और सुगम व सस्ता बनाने के लिए किया गया है।

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग

वर्तमान में चल रही अन्य एसोसिएशन की एयर राइफल एवं पिस्तौल कंप्रेस्ड एयर की होती है जो बहुत ही महंगी होती है डेड़ लाख से तीन लाख तक आती है,जबकि हमने अपनी एसोसिएशन के तहत ब्रेक बैरल, साइड लीवर,अंडर लीवर आदि को शामिल किया जो मात्र दस हज़ार में आ जाती है। इन राइफलों व पिस्तौल 177 की राष्ट्रीय,अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं करवाई जाएंगी। यह खेल अब केवल अमीरों का नही रहेगा बलिक माध्यम वर्ग के लिये भी होगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews