कैंप में लोगों को लगाई वैक्सीन की डोज

जोधपुर,केंद्र सरकार द्वारा शुरू किए वैक्सीनेशन अभियान को 1 वर्ष पूरा होने पर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर 16 स्थित सिंधी पंचायत भवन में कई दिनों से चल रहे वैक्सीनेशन कैंप में कई लोगों को वैक्सीन की डोज लगाई गई। इस अवसर पर जोधपुर नगर निगम दक्षिण की महापौर वनिता सेठ, मेडिकल स्टाफ जीतेश सोनी, निरमा, दीपा सोनी, प्रियका, आनद, हेमाराम आदि का समान किया गया।

भाजपा चौपासनी मंडल अध्यक्ष हेमंत जानयानी, पार्षद, विकर्म सिंह पंवार,नरेंद्र फिथानी, फतेराज मांकड़,अजय सिंह मेड़तिया, आरती आर्या और भाजपा नेता हनवंत सिंह,प्रतीक व्यास, युवा मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अनिल राजपुरोहित, युवा मोर्चा जिला मंत्री मोहित केशवानी,चंद्रप्रकाश,अंकित पुरोहित और समाजसेवी राजू मंगानी आदि उपस्दिथ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews