UTS Mobile App

UTS Mobile App

रेलवे ने दूरी प्रतिबंध 5 से बढ़ाकर 20 किमी किया,जल्द होंगे प्रारंभ

UTS Mobile App जोधपुर, रेलयात्री यूटीएस एप के जरिए अब स्टेशन से बीस किलोमीटर दूर से अनारक्षित टिकट बुक करवा सकेंगे। मौजूदा समय में यह दायरा सिर्फ पांच किलोमीटर का है। मंडल रेल प्रबंधक गीतिका पांडेय ने बताया कि अनारक्षित टिकट प्राप्त करने के लिए लंबी कतारों से मुक्ति दिलाने के महत्ती उद्देश्य से रेलवे ने यूटीएस मोबाइल एप से गैर उपनगरीय खंड के लिए रेलवे स्टेशन से पांच किलोमीटर के दायरे से टिकट बुक कराने की सुविधा प्रारंभ की थी।(UTS Mobile App)

ये भी पढ़ें- जेडीए की नियमित कार्यवाही जारी

UTS Mobile App

उन्होंने बताया कि धीरे-धीरे इसका प्रयोग बढ़ने से इसमें रेलवे ने सुविधा का विस्तार किया है। नई व्यस्था के अंतर्गत यात्री अब निर्धारित पांच किलोमीटर की जगह 20 किलोमीटर दूरी से भी इस सुविधा का लाभ लेते हुए अनारक्षित टिकट बुक करा सकेंगे।(UTS Mobile App)

इसके साथ ही उपनगरीय खंड के लिए टिकट बुक करने के लिए समान दूरी प्रतिबंध को मौजूदा दो किलोमीटर से बढ़ाकर 5 किलोमीटर किया जा रहा है। रेलवे बोर्ड ने इस आशय की अधिसूचना जारी की है और अतिशीघ्र यूटीएस मोबाइल एप को अपडेट कर इस सुविधा का यात्रियों को लाभ दिया जाएगा।(UTS Mobile App)

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews