jdas-regular-proceedings-continue

जेडीए की नियमित कार्यवाही जारी

जोधपुर,जेडीए के अतिक्रमण निरोधक दस्ते द्वारा आयुक्त नवनीत कुमार के निर्देशानुसार नियमित रूप से अवैध निर्माणों एवं अतिक्रमणों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही की जा रही हैं। रविवार को ग्राम डिगाड़ी खसरा संख्या 99 मौका निरीक्षण किया गया।

प्रवर्तन अधिकारी प्रवीण गहलोत ने बताया कि आयुक्त नवनीत कुमार के आदेशानुसार जेडीए को प्राप्त शिकायत पत्र में वर्णित मौके के निरीक्षण के दौरान सेना के निर्माण निषेध क्षेत्र में सेना की बाउन्ड्री से 100 मीटर के दायरे में भूखण्ड संख्या 61/59 पर मकान निर्माणाधीन था। जेडीए द्वारा अप्रार्थी को सेना के निर्माण निषेध क्षेत्र में बिना अनापत्ति प्रमाण पत्र के किसी प्रकार का निर्माण कार्य न करने हेतु पाबंद किया गया। कार्यवाही के दौरान पटवारी पूर्व सुनिल प्रसाद,प्रवर्तन निरीक्षक पश्चिम अनिल शर्मा मौजूद थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews