सालावास रोड पर देर रात अनियंत्रित कार पलटी, एक की मौत
जोधपुर, शहर के निकटवर्ती सालावास रोड पर देर रात एक कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि कार में सवार दो लोग घायल हो गए। पुलिस ने आज सुबह शव को एम्स अस्पताल में कार्रवाई के बाद परिजन को सुपुर्द किया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बोरानाडा थाने के सबइंस्पेक्टर धर्माराम ने बताया कि पाली जिले के रोहट थानान्तर्गत लालकी गांव के रहने वाला 22 साल का मनोहर पुत्र रामलाल जाट और उसके दो अन्य साथी रात 11 बजे अपनी कार से सालावास डिपो रोड से निकल रहे थे। तब सालावास के पास में ही कार अनियंत्रित होकर पलटी खा गई। हादसे में मनोहर की मौत हो गई। सूचना पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। एसआई धर्माराम ने बताया कि घायलों के बारे में जानकारी नही मिली है। कार भी बिना नंबरी है। मृतक की पहचान के बाद सुबह उसके चाचा की रिपोर्ट पर कार्रवाई की गई। शव परिजन को सौंप दिया गया। कार के सामने कोई जानवर आया या किसी वाहन से टकरा कर पलटी इस बारे में फिलहाल पता लगाया जा रहा है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews