पैरोल से फरार दस हजार का ईनामी अवैध पिस्टल और कारतूस के साथ गिरफ्तार
जोधपुर, कमिश्ररेट की डांगियावास पुलिस ने देर रात दस हजार के एक ईनामी आरोपी को गिरफ्तार कर उसके पास से अवैध पिस्टल और कारतूस को जब्त किया है। वह चार प्रकरणों में वांछित था और पैरोल से फरार भी चल रहा था। डांगियवास पुलिस ने उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट में केस बनाया है। अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है।
डांगियावास थानाध्किारी एवं प्रशिक्षु आईपीएस अभिषेक शिवहरे ने बताया कि रात को पुलिस की तरफ से गश्त में खतियासनी से कोकूंडा जाने वाली रोड पर चेकिंग की गई। तब एक शख्स को बाइक पर जाते पकड़ उसकी तलाशी ली गई। तलाशी में उसके पास से एक देशी पिस्टल मय कारतूस जब्त हुआ। इस पर आरोपी पीपाड़ के कुड़ निवासी सुरजाराम पुत्र प्रतापराम जाट को आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने बताया कि पकड़ा गया आरोपी दस हजार का ईनामी है। वह पैरोल पर फरार होने के साथ बनाड़ थाने में एनडीपीएस एक्ट में भी वांटेड था। चार प्रकरणों में वांछित चल रहा था।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews