राव जोधा डेजर्ट पार्क की तर्ज पर बनेगा पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन

राव जोधा डेजर्ट पार्क की तर्ज पर बनेगा पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन

जिला कलेक्टर ने राव जोधा डेजर्ट पार्क व पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन क्षेत्र का किया निरीक्षण

जोधपुर, जिला कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने बुधवार को मेहरानगढ स्थित राव जोधा डेजर्ट पार्क का अवलोकन किया तथा उसी तर्ज पर करीब 20 करोड़ की लागत से आठ मील मण्डोर बेरी गंगा वन क्षेत्र में विकसित किए जाने वाले पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन को बनाने के निर्देश दिए।

जिला कलेक्टर ने राव जोधा डेजर्ट पार्क के अवलोकन पश्चात पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन क्षेत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने इस वन क्षेत्र को आर्किटेक्चर प्रदीप किशन द्वारा राव जोधा डेजर्ट पार्क का नक्शा के अनुरूप बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पदमश्री कैलाश सांखला ने जो काम टाइगर के लिए किया था उसका मूल स्वरूप को देखते हुए कैलाश सांखला स्मृति वन को उसी तर्ज पर बनाया जाएगा। जिसमें जंगल के किस तरह से मूल रूप रखते हुए काम किया जा सकता है। जिसकी पहाड़ी व पौधे के अनुरूप रखते हुए कार्य किए जाएंगे।

राव जोधा डेजर्ट पार्क की तर्ज पर बनेगा पद्मश्री कैलाश सांखला स्मृति वन

उन्होंने बताया कि आर्किटेक्ट प्रदीप किशन द्वारा प्रपोजल तैयार किए जाएंगे। इसमें कैलाश सांखला की मेमोरीयल वॉर, इंटरप्रिटेशन बनाया जाएगा तथा उसमें वॉकिंग ट्रेक, साइकिल ट्रैक, इंटरप्रेटेशन सेन्टर, विभिन्न सुविधाएं, जल सुविधाएं, परिभ्रमण पथ, स्वागत कक्ष, योगा पार्क, हर्बल गार्डन, वाहन पार्किंग सुविधा, प्रवेश द्वार एवं ग्रीन स्पेस सुविधाएं विकसित होंगी। इस अवसर पर जेडीए आयुक्त डॉ इन्द्रजीत सिंह यादव, वन विभाग के अधिकारी एवं आर्किटेक्चर प्रदीप किशन साथ थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts