अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरी,चाचा की मौत भतीजा घायल

जोधपुर(डीडीन्यूज),अनियंत्रित बाइक गड्ढे में गिरी,चाचा की मौत भतीजा घायल। शहर के निकट दइजर के समीप अनियंत्रित बाइक एक गड्ढे में गिर गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि उसका भतीजा घायल हो गया। बाइक के सामने आवारा पशु आ गया था। इस बारे में करवड़ पुलिस ने कार्रवाई कर शव परिजन को सुपुर्द किया है।

इसे भी पढ़ें – घायल वृद्धा का टूटा दम,सिर पर डंडे से किया था वार

करवड़ पुलिस ने बताया कि प्रताप नगर स्थित कमला नेहरू नगर ई- हुडको क्वार्टर में रहने वाले धनराज पुत्र जसराज जैन की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि उसका भाई जेठमल और भतीजा बाइक पर सवार होकर जोधपुर से मथानिया की तरफ जा रहे थे। तब दइजर के पास में एक आवारा पशु अचानक सामने आ गया,उसे बचाने के प्रयास में बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गई।

हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर जेठमल की मृत्यु हो गई। करवड़ पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद परिजन के सुपुर्द किया है।

हर न्यूज़ का नोटिफिकेशन पाने के लिए वेबपेज के नीचे Bell🔔 के निशान पर क्लिक करके सब्सक्राइब करें।
खबर को शेयर कीजिए