बाबा रामदेव मंदिर से छत्र और हार चोरी
जोधपुर,बाबा रामदेव मंदिर से छत्र और हार चोरी। शहर के बोरानाडा स्थित मेघवाल बस्ती में बाबा रामदेव मंदिर में चोर सैंध लगाकर वहां से चांदी का छत्र,हार और पूजा थाली चोरी कर ले गए। इस बारे में बस्ती के रहन वाले एक व्यक्ति की तरफ से बोरानाडा थाने में मामला दर्ज करवाया गया।
यह भी पढ़ें – हिमोफिलीया मरीजों की सर्जरी संभव
बोरानाडा पुलिस ने बताया कि मेघवाल बस्ती के रहने वाले श्रवणराम पुत्र लालाराम मेघवाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। इसमें बताया कि बस्ती में बाबा रामदेव का मंदिर है। जहां पर रात के समय में किसी चोर ने सैंध लगाकर बाबा की प्रतिमा पर चढ़े चांदी के छत्र,हार,मुकुट एवं पूजा की थाली को चुरा लिया। पुलिस अब इस बारे में नकबजन का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews