केंद्रीय बजट की चहुंओर सराहना

शेखावत ने बताया बेहतर जीवन देने वाला बजट

gajendra singh shekhawatजोधपुर,(डीडी न्यूज)। केंद्रीय बजट की चहुंओर सराहना । केंद्रीय संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने बजट को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बताया। बजट प्रतिक्रिया में शेखावत ने कहा कि बजट में मां लक्ष्मी का आशीर्वाद है। यह भारत के युवाओं को आत्मनिर्भरता, किसानों को अधिक आय,नारी शक्ति को सम्मान व स्वाभिमान तथा विशेष रूप से मध्यम एवं निम्न आय वर्ग को बेहतर जीवन स्तर प्रदान करने वाला बजट है। पिछले दस वर्षों में दुनिया ने एक नया और सशक्त भारत देखा है। इस बजट से स्पष्ट है कि भारत वैश्विक आर्थिकी में अपनी भूमिका और भी बड़ी करने जा रहा है। 12 लाख की इनकम पर कोई इनकम टैक्स नहीं करदाताओं के लिए बड़ी राहत है।

इसे भी पढ़ें – संसद में केंद्रीय बजट पेश

सभी वर्ग को राहत वाला बजट-गहलोत

rajendra-gehlotराज्यसभा सांसद राजेन्द्र गहलोत ने कहा कि बजट में सभी वर्ग के लिए घोषणा कर राहत प्रदान की गई है। बजट में किसानो की आय बढ़ाने व उन्हें सशक्त बनाने के लिए कई प्रावधान किए हैं। किसान क्रेडिट कार्ड की लिमिट पांच लाख तक बढाकर राहत प्रदान की है। जीवन रक्षक दवा,टीवी मोबाइल सस्ती करने की घोषणा से हर वर्ग को राहत मिलेगी। नीट में दस हजार नई सीटों की घोषणा कर विद्यार्थी व युवा वर्ग को राहत प्रदान की है। 12 लाख तक की कमाई को टैक्स मुक्त करते हुए बड़ी राहत प्रदान की गई हैं। जिससे बाज़ार में रुपयों की आवक व आमजन की खर्च सीमा बढ़ेगी। देश चहुंमुखी विकास के साथ विश्व की चौथी अर्थ व्यवस्था बनने की दिशा में कदम बढ़ा दिया है।

उल्लासित,आनन्दित एवं प्रफुल्लित बजट- जोशी

Davendra joshiसूरसागर विधायक देवेन्द्र जोशी ने बजट पर प्रतिक्रिया में वित्त मन्त्री निर्मला सीतारमण का आभार जताते हुए केन्द्र सरकार के इस बजट को सभी वर्गों के लिये समर्पित,उत्साहवर्द्धक,आनन्दित व प्रफुल्लित बजट बताया है। विशेषकर इसमें आयकर राहत को मध्यमवर्गीय की झोली में अधिक पैसा आने को ऐतिहासिक बताया।कहा कि इससे आर्थिक जगत में उत्साहवर्द्धक परिणाम देखने को मिलेंगे तथा देश की आर्थिक स्थिति बेहतर से बेहतर होगी। 12 लाख तक की आय को आयकर मुक्त किया जाना एक सराहनीय कदम है।उन्होंने कहा किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा 3 लाख से 5 लाख किया जाना किसानों के हित में उठाया जाने वाला बड़ा कदम है। इससे देश में 8 करोड़ किसान लाभान्वित होंगे। उन्हें बिना किसी विलम्ब के कम ब्याज दर पर अल्प समय के लिये जरुरतें पूरी करने हेतु ऋण मिल सकेगा।

बजट में विकसित राष्ट्र की झलक-पालीवाल
rajendra paliwal

भाजपा शहर जिला के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार पालीवाल ने मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला पूर्ण बजट पर कहा कि बजट देश को विकास के पथ पर पर अग्रसर करेगा। इसमें विकसित भारत की झलक दिखाई दे रही है। साथ राजस्थान में भी विकास के पंख लगेंगे। बजट में किसान वर्ग महिला वर्ग मध्यम वर्ग सहित विभिन्न क्षेत्रों के लोगों को राहत प्रदान की गई है इनकम टैक्स की लिमिट बढ़कर 12 लाख होने से मध्य वर्ग में खुशी की लहर है।

jagdish dhanidiyaभाजपा संभाग मीडिया संयोजक जगदीश धाणदिया- ने बजट की प्रशंसा करते हुए कहा कि यह बजट विकसित भारत के सपनों को साकार करने वाला होगा। इस बजट में सरकार सशक्त,समृद्ध और शक्तिशाली भारत के निर्माण की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रही है।


purushotam
जिला कोषाध्यक्ष पुरूषोतम मूंदड़ा-
ने कहा कि यह आम आदमी का बजट है। यह गरीब,युवा,अन्नदाता और नारी शक्ति का बजट है। यह बजट देश की अर्थव्यवस्था को विश्व में नंबर एक पहुंचने में सहायक साबित होगा। इस बजट में देश के हर वर्ग का ध्यान रखा गया है।

rajendra borana
भाजपा नेता राजेन्द्र बोराणा-
ने कहा कि मोदी सरकार का यह एक दूरदर्शी बजट है,जो विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने में मददगार साबित होगा। आत्मनिर्भर भारत का यह बजट स्वतंत्रता के 100वें वर्ष के नए भारत की नींव बनेगा।

Achal singh mertiyaसमग्र विकास को बढ़ावा देने वाला बजट-मेड़तिया
बजट सर्व हितकारी है इसमें सभी वर्गो विशेष रूप से मध्यम वर्ग का ध्यान रखा गया है। बजट में मध्यम वर्ग को राहत देते हुए बड़ा ऐलान किया गया है। बजट में प्रस्तावित विकास उपाय गरीब,युवा,अन्नदाता और मध्यम वर्ग को ध्यान रखा गया है। 12 लाख रुपये तक की इनकम को टैक्स फ्री कर दिया है । इसके साथ ही 75000 रुपये के स्टैंडर्ड डिडक्शन का फायदा मिलेगा । इस निर्णय ने मोदी विरोधियों विशेषकर कांग्रेसियों की नींद उड़ा दी है।


Rounak gandhiडॉ रौनक गांधी,एंडोक्रिनोलॉजिस्ट एमडीएम हॉस्पिटल-
ने बजट प्रतिक्रिया में कहा कि बजट आम जन को राहत प्रदान करने वाला है। आयकर सीमा बढ़ा कर सरकार ने सभी को ख़ुशी प्रदान की है। मेडिकल सीट 75000 आगामी 5 साल मे स्वागत योग्य है।