अस्थि रोग विभाग में दो यूनिटें बढ़ाई
डॉ एसएन मेडिकल कालेज
जोधपुर,डॉ सम्पूर्णानन्द आर्युविज्ञान महाविद्यालय के अस्थि रोग विभाग में दो यूनिटें बढ़ाई गई हैं,विभाग में अब 6 यूनिट हो गई हैं। अस्थि रोग विभाग के आचार्य एवं विभागाध्यक्ष डॉ महेश भाटी ने बताया कि एक यूनिट डॉ हेमन्त जैन की महात्मा गांधी अस्पताल में तथा डॉ रामनिवास विश्नोई की यूनिट मथुरादास माथुर अस्पताल मे बढ़ाई गई है।
महात्मा गांधी अस्पताल
यूनिट ‘ए’- डॉ किशोर राय चंदानी वरिष्ठ आचार्य,डॉ नरोत्तम सिंह,डॉ मनोज रेहडू,डॉ विकान्त आउटडोर सोमवार, गुरुवार प्रथम,चतुर्थ रविवार।
यूनिट सी- डॉ महेश भाटी वरिष्ठ आचार्य,डॉ मुकेश कुमार सैनी,डॉ महेन्द्र सिंह टाक,डॉ जियालाल। आउटडोर मंगलवार,शुक्रवार,द्वितीय एवं पंचम रविवार।
युनिट ई- डॉ हेमन्त जैन सह आचार्य, डॉ रोहित पंवार,डॉ अशोक चौधरी आउटडोर बुधवार,शनिवार,तृतीय रविवार।
ये भी पढ़ें- जीप ने बाइक सवारों को लिया चपेट में,एक की मौत,दूसरा घायल
मथुरादास माथुर अस्पताल
यूनिट बी-डॉ अरूण वैश्य वरिष्ठ आचार्य,डॉ रामाकिशन सह आचार्य, डॉ आशिष गौड,डॉ अभिषेक खण्डेलवाल। आउटडोर सोमवार, गुरुवार प्रथम चतुर्थ रविवार।
यूनिट डी- डॉ महेन्द्र कुमार आसेरी वरिष्ठ आचार्य,डॉ देवेन्द्र सिंह,डॉ अशोक विश्नोई,डॉ अंकित सोनी। आउटडोर मंगलवार,शुक्रवार,द्वितीय एवं पंचम रविवार
यूनिट एफ – डॉ रामनिवास विश्नोई सह आचार्य,डॉ कुलदीप धाकड,डॉ हरी शंकर आउटडोर बुधवार,शनिवार, तृतीय रविवार।
अस्थिरोग विभागाध्यक्ष डॉ महेश भाटी ने नई यूनिट के सृजन के लिये प्रधानाचार्य डॉ दिलीप कच्छावा का आभार जताया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-