हाइड्रो क्रेन के नीचे दबने से खान श्रमिक की मौत
जोधपुर,हाइड्रो क्रेन के नीचे दबने से खान श्रमिक की मौत। शहर के सूरसागर स्थित चौपड़ में एक खान में काम करते हाइड्रो क्रेन के नीचे दबने से श्रमिक की मौत हो गई। उसके भतीजे की तरफ से इस बारे में सूरसागर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है। पुलिस ने शव को कार्रवाई के बाद उसके परिजन के सुपुर्द कर दिया।
यह भी पढ़ें – बीएसएनल की सम्पतियों को बेचने के विरोध में एनएफटीई बीएसएनएल का प्रदर्शन
सूरसागर पुलिस ने बताया कि मूलत: पाली जिले के रोहट थानान्गर्तत खारड़ा बांध के समीप रहने वाला 43 साल का बहादूरराम पुत्र भीखाराम भाट यहां जोधपुर में सूरसागर स्थित चौपड़ में खानियां में काम करता था। वह पिछले 15 साल से यहां पर कार्य कर रहा था। 10 दिसम्बर को वह खान में काम कर रहा था। तब एक हाइड्रो क्रेन की नीचे दब गया। जिस पर वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए एमडीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर 11 दिसम्बर की रात को उसकी मौत हो गई। उसके भतीजे भगवानराम भाट की तरफ से सूरसागर थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई है।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews