two-naqbajan-arrested-for-breaking-into-mobile-shop

मोबाइल दुकान में सेंध लगाने वाले दो नकबजन गिरफ्तार

चुराए गए 35 मोबाइल बरामद

जोधपुर,शहर की महामंदिर पुलिस ने मोबाइल दुकान में चोरी की वारदात का आज खुलासा करते हुए दो नकबजनों को गिरफ्तार किया है। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी के 35 मोबाइल भी बरामद किए हैं। अभियुक्तों से अन्य वारदातों का पता लगाने के साथ चोरी के और भी मोबाइल बरामद किए जाने हैं।

थानाधिकारी हरीशचंद सोलंकी ने बताया कि 29-30 जुलाई की रात को रसाला रोड स्थित आर्मी इलाके में स्थित सांई मोबाइल की दुकान से अज्ञात चोरों ने सेंध लगाकर वहां से 40-45 मोबाइल फोन चोरी कर लिए। दुकान की साइड दीवार तोड़कर अंदर घुसे। इस बारे में रविंद्र कुमार पुत्र कन्हैयालाल की तरफ से रिपोर्ट दी गई। थानाधिकारी सोलंकी ने बताया कि घटना का पता लगाने के लिए पुलिस की टीम में शामिल हैड कांस्टेबल सतीश चंद,कांस्टेबल प्रवीण,मनोज एवं प्रमोद ने सूचना एकत्र कर दो शतिर नकबजनों बावरला डांगियवास निवासी श्रवणराम पुत्र जसाराम मेघवाल एवं जालेली धोरा विश्नोईयान बनाड़ निवासी अनूप उर्फ अपिया पुत्र बाबू लाल विश्नोई को गिरफ्तार किया। इनके पास से 35 चोरी के मोबाइल को बरामद किया गया है। अन्य मोबाइल बरामदगी के प्रयास किए जा रहे है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews