action-on-hookah-bar-hookah-chillum-and-flavor-recovered

हुक्काबार पर कार्रवाई, हुक्का चिलम और फ्लेवर बरामद

जोधपुर, शहर की सरदारपुरा पुलिस ने चिल्ड्रन पार्क के समीप एक कैफे एंड रेस्टोरेंट में चल रहे हुक्काबार का पता लगाते हुए संचालक के खिलाफ मामला बनाया। हुक्का सर्व करने वाले युवक को भी नामजद किया गया।
थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि पुलिस की गाड़ी गश्त पर थी तब चिल्ड्रन पार्क के समीप गुड्स वाइब्ज कैफे एंड रेस्टोरेंट से बाहर निकलते युवक पुलिस को देख भागने लगे। इस पर संदेह गहराए जाने पर कैफे की तलाशी ली गई। वहां पर हुक्का बार का पता लगने पर मौके से हुक्का, पाइप,चिलम एवं फ्लेवर आदि जब्त किए गए। रेस्टोरेंट संचालक अंसारी बिल्डिंग घोडा हाउस रातानाडा निवासी सैयद नाजरूल पुत्र सैयद फजरूल एवं हुक्का सर्व करने वाले मेडती गेट के अंदर रहने वाले आदिल खां पुत्र नासिर खां के खिलाफ प्रकरण बनाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews