जेडीए ठेकेेदार से लूट डकैती करने वाले दो और गिरफ्तार

जोधपुर,शहर की बनाड़ पुलिस ने जेडीए ठेकेदार से लूट और डकैती की वारदात करने वाले दो मुल्ज्मिों को गिरफ्तार किया है। एक आरोपी को तीन दिन पहले पकड़ा गया था। अन्य की और पहचान के साथ तलाश की जा रही है। बनाड़ पुलिस ने बताया कि जेडीए ठेकेदार रविंद्रसिंह की तरफ से जून महिने में लूट और डकैती की रिपोर्ट दी गई थी।

प्रकरण में एक आरोपी सीकर के भुुवाला धोध निवासी उदयभान सिंह को तीन दिन पहले पकड़ा गया था। वारदात में शरीक दो अन्य आरोपी सीकर के ही शक्ति सिंह पुत्र अमरसिंह एवं पीपाड़ शहर के खांगटा निवासी राकेश पुत्र गुदडऱाम भाट को अब गिरफ्तार किया गया है। दोनों से पूछताछ जारी है।

ये भी पढ़ें- रीट के सफल अभ्यार्थियों के लिए प्रमाणपत्रों का वितरण शुरू

इमरतिया बेरा पावटा निवासी जेडीए ठेकेदार रविंद्र सिंह से 23 जून को कुछ लोगों ने बोलेरो में आकर उसकी कार का रास्ता रोका और मारपीट की, मुंह पर कपड़ा डालकर ले गए थे। रास्ते में 50 हजार रूपए सोने की अंगुठी लूट ली गई थी। बाद में जाजीवाल गांव में छोड़ दिया था। साथ ही जान की धमकी दी गई थी।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews