closing-ceremony-of-32nd-national-road-safety-week-on-tuesday

32वाँ राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह का समापन समारोह मंगलवार को

लघु फिल्म प्रदर्शनी सहित विभिन्न अयोजन से देंगे सड़क सुरक्षा का संदेश

जोधपुर,32वें राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत पिछले कई दिनों से शहर में विभिन्न जागरूकता कार्यक्रमों का अयोजन किया जा रहा है। सड़क सुरक्षा सप्ताह की इसी कड़ी में मंगलवार 17 जनवरी को प्रातः 10.30 बजे रिजर्व पुलिस लाईन आयुक्तालय जोधपुर के प्रांगण में पुलिस आयुक्त रविदत्त गौड़ की अध्यक्षता में सप्ताह का समापन समारोह आयोजित किया जायेगा।

इस अवसर पर पुलिस उपायुक्त (मुख्यालय) विनीत कुमार बंसल एवं अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) चैनसिंह महेचा के साथ यातायात पुलिस एवं परिवहन विभाग जोधपुर के अधिकारी व कर्मचारीगण तथा एएसजी आई हॉस्पिटल के चिकित्सकगण उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें- ऑटो मोबाइल शोरूम में गार्ड की उपस्थिति में नगदी दस्तावेज चोरी

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (यातायात) चैनसिंह महेचा ने बताया कि समापन समारोह में यातायात नियमों से संबंधित हॉर्डिंग बोर्ड की प्रदर्शनी तथा यातायात शिक्षा मोबाईल वैन के माध्यम से यातायात नियमों की पीपीटी व हेलमेट की लघुफिल्म दिखाकर यातायात जागरूकता का प्रचार प्रसार किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में महावीर पब्लिक स्कूल तथा महात्मा गांधी राजकीय स्कूल (अंग्रेजी माध्यम) रिजर्व पुलिस लाईन के विद्यार्थियों को प्रदर्शनी दिखाने के साथ यातायात नियमों की जानकारी दी जायेगी।
महेचा ने बताया कि इस अवसर पर पुलिस लाईन का सुमधुर बैण्ड वादन भी किया जायेगा तथा कार्यक्रम में एएसजी आई हॉस्पिटल के चिकित्सकों द्वारा आखों की जाँच का शिविर आयोजित किया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews