two-groups-clashed-outside-the-police-station-in-a-dispute-over-land-dispute-staged-a-sit-in

जमीनी विवाद में पुलिस थाने के बाहर भिड़े दो गुट, धरना दिया

  • बीच बचाव में आई पुलिस के साथ धक्का मुक्की
  • थाने के बाहर जमा हुए लोग

जोधपुर, शहर के माता का थान थाने में जमीनी विवाद की शिकायत लेकर आए दोनों पक्षों को समझाइश के बाद रवाना किया। इस बीच थाने के बाहर ही दोनों पक्षों में फिर से तकरार हो गई। इसके बाद वे आमने-सामने हो गए। दोनों पक्षों में जमकर लात घूसे चले। बीच बचाव के लिए आए दो पुलिस के कांस्टेबलों के साथ भी धक्का मुक्की हुई। बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों को थाने के बाहर धरना देकर बैठना पड़ा। इसके बाद समाज के मौजिज लोग थाने पहुंचे और मामला शांत कराने की मांग की। तकरीबन चार घंटे चली वार्ता के बाद धरना समाप्त कर दिया गया। साथ ही दोनों पक्षों को पाबंद कर छोड़ दिया गया।

two-groups-clashed-outside-the-police-station-in-a-dispute-over-land-dispute-staged-a-sit-in

एसीपी (मंडोर) राजेंद्र प्रसाद दिवाकर ने बताया कि दो भाइयों की जमीन के मामला मामला कोर्ट में चल रहा था। जिस पर कोर्ट का स्टे आया हुआ है। एक भाई ने वहां पर खेती कर ली। इसी बात को लेकर दोनो भाई अपने लोगों के साथ थाने पहुंचे। वहां पर दोनों में सहमति बन गई। तभी एक पक्ष ने बाहर आते ही दूसरे पक्ष के साथ मारपीट शुरू कर दी। इसके बाद मामला गरमा गया। समाज के लोगों ने दोनों कांस्टेबलों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए उनको तुरंत सस्पेंड करने की मांग की। इस पर उनको मामले की जांच का आश्वासन देकर शांत करवाया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews