assistant-accounts-officer-arrested-for-taking-bribe-of-5-thousand-rupees

सहायक लेखाधिकारी 5 हजार रूपए घूस लेते गिरफ्तार

सहायक लेखाधिकारी 5 हजार रूपए घूस लेते गिरफ्तार

आवास एवं अन्य ठिकानों पर तलाशी

जोधपुर, भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने बुधवार को कार्यालय उपनिदेशक क्षेत्रीय निकाय विभाग जोधपुर के सहायक लेखाधिकारी को पांच हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। अब उसके घर और ठिकानों पर एसीबी की तरफ से तलाशी ली जा रही है।

भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की स्पेशल यूनिट जोधपुर इकाई को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई कि परिवादी के रिश्तेदार की पेंशन कागजात बनाने की एवज में दिनेश कुमार सोनी सहायक लेखाधिकारी-प्रथम, कार्यालय उपनिदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग, जोधपुर द्वारा 5 हजार रूपये रिश्वत राशि मांग कर परेशान किया जा रहा है।

एसीबी जोधपुर के उपमहानिरीक्षक पुलिस सवाई सिंह गोदारा के सुपर विजन में एसीबी स्पेशल यूनिट, जोधपुर इकाई के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गसिंह राजपुरोहित के निर्देशन में शिकायत का सत्यापन कर आज पुलिस निरीक्षक मनीष वैष्णव एवं टीम द्वारा ट्रेप कार्यवाही करते हुए दिनेश कुमार सोनी पुत्र अमरचन्द सोनी निवासी प्लॉट नं0 123, आदिनाथ नगर,पीपली चौक के पास, पालरोड़,जोधपुर हाल सहायक लेखाधिकारी प्रथम, कार्यालय उपनिदेशक क्षेत्रीय स्थानीय निकाय विभाग, जोधपुर को परिवादी से 5 हजार रूपये रिश्वत राशि लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है। आरोपी के निवास एवं अन्य ठिकानों की तलाशी जारी है। एसीबी द्वारा मामले में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अन्तर्गत प्रकरण दर्ज कर अग्रिम अनुसंधान किया जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts