बांद्रा टर्मिनस के लिए आज चलेगी दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें
बीकानेर व भगत की कोठी से जालोर के रास्ते होगी संचालित
जोधपुर,बांद्रा टर्मिनस के लिए आज चलेगी दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनें। नियमित ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा गुरुवार को बांद्रा टर्मिनस के लिए दो फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। उत्तर पश्चिम रेल प्रशासन की ओर से यात्री सुविधा के मद्देनजर गुरुवार को बीकानेर और भगत की कोठी से समदड़ी-जालोर के रास्ते बांद्रा टर्मिनस के लिए इन ट्रेनों के संचालन से यात्रियों को अतिरिक्त सुविधा मिलेगी।
यह भी पढ़ें – 27 तोला सोना व 4 लाख की चोरी का खुलासा,नकबजन गिरफ्तार
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि ट्रेन 04713, बीकानेर- बांद्रा टर्मिनस होली स्पेशल गुरुवार अपराह्न 3 बजे बीकानेर से चलकर सायं 7.50 बजे जोधपुर पहुंच कर 8 बजे प्रस्थान कर अगले दिन शुक्रवार को दोपहर 1.40 बजे बांद्रा टर्मिनस स्टेशन पहुंचेगी।
मार्ग में ट्रेन नोखा,नागौर,मेड़तारोड, जोधपुर,लूनी,समदड़ी,मोकलसर, जालोर,मोदरान,मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा,भीलड़ी,मेहसाणा,अहमदाबाद,आनंद,वडोदरा,सूरत व बोरीवली स्टेशनों पर ठहराव करेगी। वापसी में ट्रेन 04714 बांद्रा टर्मिनस से फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शुक्रवार अपराह्न 4 बजे प्रस्थान कर जोधपुर के रास्ते शनिवार दोपहर ढाई बजे बीकानेर पहुंच जाएगी।
इसी प्रकार ट्रेन 09036,भगत की कोठी-बांद्रा टर्मिनस होली स्पेशल ट्रेन गुरुवार को भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से अपराह्न 3.30 बजे प्रस्थान कर शुक्रवार दोपहर 12.40 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंच जाएगी।ट्रेन मार्ग में लूनी,समदड़ी, मोकलसर, जालोर, मोदरान,मारवाड़ भीनमाल,रानीवाड़ा, भीलड़ी,पाटन, मेहसाणा,अहमदाबाद,आनंद,वडोदरा, भरूच,सूरत,वापी, पालघर व बोरीवली रेलवे स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews