शेखावत ने प्रधानमन्त्री के साथ मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

शेखावत ने प्रधानमन्त्री के साथ मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

शेखावत ने प्रधानमन्त्री के साथ मुखर्जी को श्रद्धासुमन अर्पित किए

जोधपुर, अखंड और संप्रभु भारत के पथ रचयिता पूज्य स्व. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पर संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी महान स्मृति को श्रद्धासुमन अर्पित करने का पुण्य मिला। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला सहित अनेक केन्द्रीय मंत्रियों के साथ मुखर्जी को पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धा से याद किया।

शेखावत ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने स्वतंत्रता को विशुद्ध भारतीय राष्ट्रवाद से संयुक्त किया। वे विविधताओं में समता के लिए एक देश एक संविधान के प्रबल पक्षधर रहे।आज उनके स्वप्न को आकार मिल रहा है,नारे में ही नहीं वस्तुत: भी कश्मीर से कन्याकुमारी तक राष्ट्र्र में एकता और अखंडता का स्वर गूंज रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Similar Posts