मारपीट कर रूपए छीनने का आरोप
जोधपुर, करवड़ में विनायकपुरा भवाद के एक युवक को कुछ लोगों ने रास्ता रोककर मारपीट की और उससे रूपए छीन लिए। पीडि़त ने करवड़ थाने में इसकी रिपोर्ट दी।
करवड़ पुलिस ने बताया कि विनायकपुरा भवाद निवासी दीपाराम पुत्र हमीराराम विश्रोई ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह विनायकपुरा भवाद से निकल रहा था। तब पेमाराम और उसके साथियों ने रास्ता रोककर मारपीट की और उसकी जेब से रूपए निकाल लिए।
भदवासिया अस्पताल में चोरी
शहर के माता का थान स्थित भदवासिया अस्पताल में चोरी हो गई। अज्ञात चोर वहां से कूलर और फ्रीज को चुरा ले गए। माता का थान पुलिस ने बताया कि इस बारे में अस्पताल के अधिकारी संदीप देवड़ा की तरफ से मामला दर्ज करवाया गया। रिपोर्ट में बताया कि अज्ञात चोर अस्पताल से कूलर और फ्रीज को चुरा ले गए। पुलिस अब चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews