दो दिवसीय राजकॉन-2023 शनिवार से
- डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज और पाली मेडिकल कॉलेज का संयुक्त आयोजन
- शुक्रवार को हुई प्री कांफ्रेंस कार्यशाला
जोधपुर,डॉ एसएन मेडिकल कॉलेज जोधपुर और पाली मेडिकल कॉलेज के संयुक्त तत्वाधान में पीएसएम विभाग की और से 16 दिसंबर को दो दिवसीय IAPSM RAJCON-2023 का आरंभ हो रहा है। 15 दिसंबर को प्री-कांफ्रेंस कार्यशाला में एम्स जोधपुर के सामुदायिक चिकित्सा एवं परिवार चिकित्सा विभाग की आचार्य पंकजा राघव ने“स्ट्रेन्थेनिंग हैल्थ सिस्टम थ्रू इंडियन पब्लिक हैल्थ स्टंडर्ड्स” वर्कशॉप का आयोजन किया। वर्कशॉप में 23 प्रतिभागी शामिल हुए।
यह भी पढ़ें – आइएएस कृष्ण कुणाल के खिलाफ आपराधिक अवमानना प्रकरण को समाप्त कर बरी किया
वर्कशॉप के मुख्य वक्ता डॉ हिमांशु भूषण,पूर्व प्रमुख पब्लिक हैल्थ एड्मिनिसट्रेशन डिविजन NHSRC थे। वर्कशॉप में प्रतिभागियों को प्रोफेसर पंकजा राघव विभागाध्यक्ष, सामुदायिक चिकित्सा एवं परिवार चिकित्सा विभाग एम्स जोधपुर, प्रो. सुनीला गर्ग प्रेसिडेंट ऑफ IAPSM एवं विभागाध्यक्ष सामुदायिक चिकित्सा विभाग, मौलाना आज़ाद मेडिकल कॉलेज, दिल्ली एवं डॉ अन्नाराओ कुलकर्णी, नेशनल प्रेसिडेंट चयनित IAPSM का भी मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। इस वर्कशॉप के दौरान प्रतिभागियों को पब्लिक हैल्थ स्टंडर्ड्स के मानक के अनुसार बनने वाले उप-/प्राथमिक/सामुदायिक स्वास्थय केन्द्रों पर गुणवत्ता के साथ स्वास्थ्य सेवाओं को प्रदान करने संबन्धित जानकारी एवं जोधपुर के ग्रामीण क्षेत्र के सलावास स्वास्थ्य केंद्र का अवलोकन करने का भी अवसर मिला। डॉ अंकित मित्तल ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन में डॉ रेहना, डॉ प्रितिश,सीनियर रेज़ीडेंट्स,एम्स जोधपुर एवं डॉ लतिका नाथ सिन्हा, सहायक आचार्य,पाली मेडिकल कॉलेज का भी योगदान रहा।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews