Doordrishti News Logo

विस्फोटक अधिनियम में दो केस दर्ज दो दुकानों से पटाखे जब्त

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),विस्फोटक अधिनियम में दो केस दर्ज दो दुकानों से पटाखे जब्त। शहर की रातानाडा और सदर कोतवाली पुलिस ने दो दुकानों पर रेड देकर अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों को जब्त किया। बिना लाइसेंस पटाखे बेचने पर दुकानदारों के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम में केस दर्ज किया गया।

रातानाडा पुलिस थाने के एसआई जेठाराम बुधवार को रातानाडा मुख्य बाजार के सामने पहुंचे। यहां पर एक दुकानदार ने बिना लाइसेंस पटाखे की दुकान लगा रखी थी, लाइसेंस नहीं होने पर दुकान से पटाखों को जब्त किया गया। दुकानदार पुरूषोत्तम राठी पुत्र रामनिवास के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम का केस बनाया गया।

घर के बाहर से तड़के सवा चार बजे चुराई कार हजार रुपए का तेल भरवाया

इसी तरह सदर कोतवाली थाने के एएसआई फरीद खां ने घंटाघर परिसर में कागा भील बस्ती के बाहर रहने वाले शिवलाल उर्फ राहुल पुत्र भोमाराम के खिलाफ केस दर्ज किया। दुकान से अवैध रूप से बेचे जा रहे पटाखों को बरामद किया गया।

Related posts: