Doordrishti News Logo

ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),ट्रेन की चपेट में आने से वृद्ध की मौत। शहर के निकट बनाड़ खोखरिया रोड पर रेलवे ट्रेक पार करते एक वृद्ध की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। उसके पुत्र की तरफ से बनाड़ थाने में मर्ग की रिपोर्ट दी गई।

बनाड़ पुलिस ने बताया कि बुचकला पीपाड़ शहर निवासी 67 साल के भीमसिंह पुत्र इंद्रसिंह बनाड़ खोखरिया रेलवे ट्रेक पार कर रहे थे। तब एक ट्रेन की चपेट में आ गए और उनकी मौत हो गई। उनके पुत्र छोटूसिंह ने इस बारे में मर्ग में रिपोर्ट दी। शव को कार्रवाई कर परिजन के सुुुपुर्द किया गया।

विस्फोटक अधिनियम में दो केस दर्ज दो दुकानों से पटाखे जब्त

मानसिक विमंदित गृह में बालक की मौत
शहर के मंडोर स्थित गुरूकृपा मानसिक विमंदित गृह में भर्ती 11 साल के प्रताप नाम के बालक की अचानक तबीयत बिगडऩे पर अस्पताल में भर्ती करवाया गया। मगर बाद में उसकी मौत हो गई। विमंदित गृह के सुपरवाइजर प्रकाश कुमार ने मंडोर थाने में मर्ग में रिपोर्ट दी।

Related posts: