two-cars-collided-on-dijar-road-two-injured

दइजर रोड पर दो कारों में भिड़ंत,दो घायल

जोधपुर,शहर के निकटवर्ती दइजर स्थित ग्रामीण पुलिस लाइन के सामने दो कारें आपस में टकरा गईं। दोनों में चार आरोपी सवार थे,एक कार जोधपुर की तरफ से जा रही थी, दूसरी मंडलनाथ की तरफ से आते समय दोनों आपस में टकरा गईं। दोनों कारों में बैठे ड्राइवर घायल हो गए।

ये भी पढ़ें- नर्स शादी समारोह में गई,चोर हजारों के जेवर नगदी चुरा ले गए

थानाधिकारी बुधाराम ने बताया कि करीब 8.50 बजे स्विफ्ट कार में मथानिया निवासी मूलाराम पुत्र चंपालाल माली और दिनेश पुत्र श्याम लाल जोधपुर की तरफ से आ रहे थे। तभी सामने से मारूति 800 में सवार होकर मथानिया निवासी प्रकाश पुत्र कानाराम मेघवाल और मनोज की कार अचानक सामने से टकरा गई। टक्कर लगने से दोनों की कार क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें स्विफ्ट कार में बैठे दोनों को हल्की चोट लगी है। मामले मेें अग्रिम जांच जारी है। फिलहाल मामला दर्ज नही करवाया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews