organizing-committee-meeting-to-decide-the-outline-of-preparations

तैयारियों की रूपरेखा तय करने को आयोजन समिति की बैठक

32 वां पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2023

जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार को 32वें पश्चिमी राजस्थान उद्योग हस्तशिल्प उत्सव-2023 की तैयारियों के बारे में रूपरेखा तय करने को आयोजन समिति की बैठक मंगलवार को जिला कलक्टर सभागार में हुई। इसमें उत्सव स्थल एवं समयावधि,थीम,इंफ्रा,स्टाल दरों का निर्धारण,निविदा प्रक्रिया तय करने,सुरक्षा व्यवस्था,ट्रैफिक व्यवस्था एवं पार्किंग,विद्युत व्यवस्था,सफाई व्यवस्था,अग्निशमन सेवाएं,टेलीफोन सेवाएं,स्वास्थ्य सेवाएं,थीम पार्क और उत्सव के उद्घाटन एवं समापन में अतिथियों को आमंत्रित करने आदि सभी विषयों पर संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।

ये भी पढ़ें- राजकीय कन्या महाविद्यालय में व्याख्यान का आयोजन

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर भास्कर विश्नोई,रीको के स्वतंत्र निदेशक सुनील परिहार,जिला उद्योग एवं वाणिज्य केंद्र के महाप्रबन्धक एवं संयुक्त निदेशक एसएल पालीवाल, मरुधरा इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के भंवरलाल और संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews