भीख मांग रहे दो बच्चों को भिक्षावृति से कराया मुक्त

भिक्षावृति उन्मूलन

जोधपुर,भीख मांग रहे दो बच्चों को भिक्षावृति से कराया मुक्त। शहर में भिक्षावृति उन्मूलन के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान उमंग-चतुर्थ के तहत भीख मांग रहे दो बच्चों को संरक्षण में लेकर भिक्षावृति से मुक्त करवाया गया।

इसे भी पढ़िए – सिन्धु दर्शन यात्रा के लिए मिलेगी 15 हजार रुपए की आर्थिक सहायता

मानव तस्करी विरोधी यूनिट पूर्व के प्रभारी सीताराम भाकल ने बताया कि विशेष अभियान उमंग-चतुर्थ के तहत आज दो नाबालिग बच्चों को सब्जी मण्डी चौराहा रातानाडा से रेस्क्यू किया गया।

दोनों बच्चों को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के समक्ष पेश किया जहां से उन्हें राजकीय शिशु गुह-बालिका गृह मण्डोर जोधपुर में दाखिल कराया गया। बाद में भिक्षावृत्ति कराने वाले के खिलाफ पुलिस थाना रातानाडा में प्रकरण दर्ज करवाया गया।