217 वारंटियों को घरघर चैक किया, 21 पर हुई कार्रवाई
जोधपुर,217 वारंटियों को घरघर चैक किया,21 पर हुई कार्रवाई।
शहर में अपराध व अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से मंगलवार को पूर्व व पश्चिम जिला की समस्त थाना पुलिस ने अलग-अलग प्रकरणों में मफरूर, स्थाई वारंटियों का चैकिंग अभियान चलाया। यह अभियान पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के दिशा निर्देशानुसार चलाया गया।
इसे भी पढ़ें – भीख मांग रहे दो बच्चों को भिक्षावृति से कराया मुक्त
पुलिस ने 217 वारंटियों को घर-घर जाकर चैक किया। इसमें 21 स्थाई वारंटियों पर कार्रवाई की गई। वृत मंडोर में विभिन्न प्रकरणों के 349 पीओ,मफरूर,स्थायी वारंटियों में से 40 को चैक किया गया जिसमें पांच कार्रवाई निस्तारण की गई।
इसी तरह वृत पूर्व में 837 पीओ, मफरूर,स्थायी वारंटियों में से 62 को चैक कर तीन कार्रवाई,वृत केंद्रीय 478 पीओ,मफरूर,स्थायी वारंटियों में से 34 को चैक कर आठ कार्रवाई,वृत प्रताप नगर 1042 पीओ,मफरूर,स्थायी वारंटियों में से 38 को चैक कर तीन कार्रवाई,वृत बोरानाडा में 321 पीओ,मफरूर, स्थायी वारंटियों में से बीस को चैक कर दो कार्रवाई और वृत पश्चिम में 884 पीओ,मफरूर,स्थाई वारंटियों में से 23 को चैक किया गया।