बिजोलाई आश्रम की ओर से कुंभ के लिए एंबुलेंस रवाना
- महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी ने पूजा अर्चना के साथ एंबुलेंस को किया रवाना
- डॉक्टर व नर्सिंग टीम करेगी कुंभ में आने वाले साधु संतों और श्रद्धालुओं की सेवा
जोधपुर,(डीडी न्यूज)। बिजोलाई आश्रम की ओर से कुंभ के लिए एंबुलेंस रवाना। 13 जनवरी से शुरू होकर 26 फरवरी तक चलने वाले कुंभ मेले में जोधपुर से साधु संतों, समाजसेवियों,भामाशाहो और श्रद्धालुओं के जाने का सिलसिला जारी है। हर बार की तरह इस बार भी बीजोलाई आश्रम परिवार की ओर से कुंभ में आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं की सेवा के लिए विधिवत रूप से पूजा अर्चना करने के बाद एंबुलेंस को रवाना किया गया है।
यह भी पढ़ें – घर से दो बैग और बीस हजार रुपए चोरी
जोधपुर के कायलाना स्थित बीजोलाई आश्रम परिवार द्वारा पिछले 28 वर्षों से अनवरत कुंभ में साधु संतों,श्रद्धालुओं और रोगियों के लिए दवाइयों की व्यवस्था करने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में इस बार भी बिजोलाई आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी द्वारा विधिवत रूप से श्रद्धालुओं की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर डॉक्टर और नर्सिंग स्टाफ की टीम के साथ एंबुलेंस को रवाना किया गया।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। बिजौलाई आश्रम से रवाना की गई एंबुलेंस में वर्षों से सेवाएं देने वाले डॉक्टर श्याम लाल चितारा के नेतृत्व में नर्सिंग स्टाफ की टीम जरूरत पड़ने पर इमरजेंसी सेवाएं देने,जरूरतमंदों को दवाईयां देने का भी काम करेगी।
बिजोलाई आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी ने बताया बिजोलाई आश्रम परिवार शुरू से ही कुंभ मेले में आने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं के प्रति अपनी ओर से सेवा के इस जज्बे में समर्पित रहा है और उसी कड़ी में यह एंबुलेंस डॉक्टर श्यामलाल चितारा के नेतृत्व में रवाना की गई है। जिसमें दवाइयां के किट के अलावा इमरजेंसी संसाधन समाहित किए गए हैं।
कुंभ मेले में लगातार 40 दिनों तक सेवाएं देने वाले डॉक्टर श्याम लाल चितारा ने बताया कि बिजोलाई आश्रम के महामंडलेश्वर सोमेश्वर गिरी के आशीर्वाद और प्रेरणा से ही बरसों से यह पुनीत कार्य निःशुल्क किया जा रहा है।हम हमारी पूरी टीम के साथ समर्पित भाव से अपनी सेवाएं देने को हर बार की तरह इस बार भी तत्पर हैं।
इस अवसर पर श्रद्धालु जय सिंह बिश्नोई,घेवर रामबिश्नोई, लाभूराम बिश्नोई,मुकेश विश्नोई,डॉ श्याम लाल चितारा,कैलाश सैन,मालाराम पटेल, जेठमल छाजेड़ मितेश जैन,राहुल सिंह,विशाल राठौड़,गजेंद्र सांखला, गायत्री सांखला,नियति सांखला, निवेदिता सांखला,ध्रुव चितारा, सत्यनारायण जोशी,पुलयावन जैन और रतन लाल मौजूद थे।