एमडी ड्रग के साथ दो गिरफ्तार,23 .05 ग्राम एमडी जब्त

जोधपुर(डीडीन्यूज),एमडी ड्रग के साथ दो गिरफ्तार,23 .05 ग्राम एमडी जब्त। कमिश्ररेट की उदय मंदिर और कुड़ी पुलिस ने कार्रवाई कर दो लोगों को एमडी ड्रग के साथ पकड़ा है। इनके पास से अलग अलग एमडी ड्रग मिली है।

उदयंदिर पुलिस थाने की एसआई रीना कुमारी ने बताया कि रोडवेज बस स्टेण्ड के पास से एक संदिग्ध युवक को पकड़ा और तलाशी ली तब उसके पास से 9.05 ग्राम एमडी ड्रग मिली।

आईआईटी जोधपुर के 2 फैकल्टी को आईएनएसए पुरस्कार

युवक मूलत: कापरडा हाल विद्या नगर माता का थान निवासी दिनेश पुत्र भभूताराम विश्रोई को एनडी पीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया। कुड़ी भगतासनी थाने के एसआई रामभरोसी ने बताया कि गश्त के समय गोरा होटल के पास में संदिग्ध युवक फिटकासनी निवासी सागरराम उर्फ कसाब पुत्र पोकरराम विश्रोई को पकड़ा गया। उसके पास में 14 ग्राम एमडी ड्रग मिली। उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण बनाया गया है।