स्पा सेंटर पर कालिका टीम की रेड संदिग्ध युगलों को भेजा थाने

जोधपुर(डीडीन्यूज),स्पा सेंटर पर कालिका टीम की रेड संदिग्ध युगलों को भेजा थाने। शहर के महामंदिर थाना क्षेत्र में पुलिस की कालिका टीम ने एक स्पा सेंटर पर चैकिंग के लिए रेड दी। वहां कुछ संदिग्ध युगलों को पकड़ा गया और महामंदिर पुलिस के सुपुर्द किया गया। फिलहाल केस दर्ज होने या उन्हें शांतिभंग में पकड़ा गया ऐसी कोई जानकारी पुलिस की तरफ से नहीं दी गई है।

आईआईटी जोधपुर के 2 फैकल्टी को आईएनएसए पुरस्कार

जानकारी के अनुसार कालिका टीम पूर्व ने महामंदिर पुलिस थाना क्षेत्र में एक स्पा सेंटर की चैकिंग की वहां पर रेड दी। कुछ युवक और युवतियां मिलने पर उन्हें बाद में महामंदिर थाने में भिजवाया गया। जहां पर उनका नाम पता वेरिफिकेशन किया गया। एसीपी सेंट्रल मंगलेश चूण्डावत ने बताया कि वहां पर चैकिंग की गई थी। बाद में कालिका टीम द्वारा कुछ लोगों को महामंदिर पुलिस स्टेशन भेजा गया था।