आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला,तीन घाव लगे
जोधपुर(डीडीन्यूज),आपसी विवाद में युवक पर चाकू से हमला,तीन घाव लगे। शहर के मधुबन हाउसिंग बोर्ड आफरी रोड पर एक युवक पर चाकू से हमला किया गया। चाकू से तीन चार वार उसके शरीर पर लगे। लहूलुहान युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। नामजद आरोपी की अब तलाश की जा रही है।
पुराना हाईकोर्ट परिसर में फर्जी अधिवक्ता होने के संदेह में व्यक्ति को पकड़ा
भगत की कोठी पुलिस ने बताया कि रातानाडा स्थित नृसिंह कॉलोनी निवासी राहुल प्रजापत पुत्र रमेश नारायण प्रजापत ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि वह बासनी मधुबन आफरी रोड पर मोड़ से निकल रहा था। तब शुभम पुत्र महेंद्रसिंह नाम के शख्स ने उस पर चाकू से हमला किया। जिससे चाकू के वार उसके बाएं हाथ की कोहनी,पसली और कंधे पर लगे। वह जख्मी हो गया।
पुलिस ने बताया कि प्रकरण दर्ज कर अब जांच की जा रही है। इनके बीच आपसी विवाद होना पता लगा है। आरोपी की तलाश की जा रही है।