दो आरोपी महिला गिरफ्तार,चोरी में प्रयुक्त टैक्सी जब्त,चुराया गया डेढ़ लाख का माल बरामद
जोधपुर डिस्कॉम के 21.23 लाख के सामान की चोरी का खुलासा
जोधपुर,दो आरोपी महिला गिरफ्तार,चोरी में प्रयुक्त टैक्सी जब्त,चुराया गया डेढ़ लाख का माल बरामद। जोधपुर डिस्कॉम के बासनी औद्योगिक क्षेत्र स्थित भंडार गृह से चोरी हुए 21.23 लाख के सामान की चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुए दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है।
यह भी पढ़ें – एम्स में मनाया सतर्कता जागरूकता सप्ताह
चोरी में प्रयुक्त टैक्सी जब्त कर आरोपी महिलाओं के कब्जे से करीब डेढ़ लाख रुपए का चुराया हुआ माल बरामद किया है। पुलिस फरार टैक्सी चालक की तलाश कर रही है। थानाधिकारी शफीक मोहम्मद ने बताया कि जोधपुर डिस्कॉम के वृत भंडार नियंत्रक संजय सारण ने गत 18 अक्टूबर को केस दर्ज कराया था।
भंडार गृह की पूर्व दिशा वाली डीजल शेड की तरफ वाली मुख्य दीवार हॉल संख्या एक के पीछे की तरफ से नीचे से टूटी हुई थी। दोनों दीवारों के सुराख कर चोर अंदर दाखिल हुए। डीजल शेड की तरफ वाली मुख्य दीवार में भी पत्थरों को तोडक़र सुराख और सुराखों को पत्थरों से ढक दिया गया।
बाद में जांच करने पर पता लगा कि चोर वहां से हजारों किलो की मात्रा में कॉपर वायर और इलेक्ट्रानिक सामान ले गए है जिनकी अनुमानित कीमत 21 लाख 23 हजार 544 रुपए है। यहां से लगभग 1500 किलो टीसी फ्यूज वायर व जीओ कॉपर पाइप तांबा गायब था।
बेचने की फिराक में थे आरोपी
इस चोरी का खुलासा करने के लिए एक टीम का गठन किया गया था। इस दौरान रविवार को सूचना मिली कि बासनी गली नंबर छह में कुछ लोग चोरी का सामान बेचने की फिराक में हैं। इस पर पुलिस टीम ने एक ऑटो को जब्त कर उसमें सवार सांसी कॉलोनी रातानाडा निवासी सुनिता पत्नी रघुवीर और परमुड़ी पत्नी अशोक सांसी को गिरफ्तार कर टैक्सी में तीन कट्टों में भरा माल जब्त किया।
इस दौरान टैक्सी चालक सावन पुत्र राजुराम सांसी फरार होने में सफल हो गया। इन कट्टों में तांबे के जले हुए तार मिले जिनकी कीमत करीब 1.50 लाख रुपए है। पुलिस ने दोनों महिलाओं को कोर्ट में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। उनसे बाकी माल की बरामदगी के प्रयास किए जा रहे हैं।