turbo-truck-crashed-on-jodhpur-jaisalmer-road-1-5-crore-doda-poppy-chuck-found

जोधपुर-जैसलमेर रोड पर टर्बो ट्रक दुर्घटनाग्रस्त,डेढ़ करोड़ का डोडा पोस्त चूरा मिला

  • खाद के कट्टों के नीचे भरा था 33.73 क्विंटल डोडा पोस्त
  • तस्कर चालक की तलाश

जोधपुर, जोधपुर जैसलमेर रोड केरू के नजदीक रविवार की देर रात एक बजे एक टर्बों ट्रक दुर्घटनाग्रस्त होकर पलटी खा गया। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो हतप्रभ रह गई। इस ट्रक में डोडा पोस्त चूरे से भरे कट्टे मिले। ट्रक से तकरीबन डेढ़ करोड़ का डोडा पोस्त बरामद हुआ। यह डोडा पोस्त खाद के कट्टों के नीचे भरा हुआ था। पुलिस ने इसे जब्त कर लिया है। मगर उसका चालक या तस्कर हाथ नहीं लगा। पुलिस गाड़ी नंबर से इसका पता लगाने का प्रयास कर रही है। ट्रक जैसलमेर से होते आगे कहां जा रहा था, इस बारे में फिलहाल पुलिस भी स्पष्ट नहीं कर पाई है।

एसीपी प्रतापनगर प्रेम धणदे ने बताया कि रविवार की रात एक बजे के आस पास जोधपुर-जैसलमेर रोड केरू के पास में दुर्घटना की सूचना मिली। पुलिस जब वहां पहुंची तो एक टर्बो ट्रक पलटी खाया हुआ मिला। मगर उसके आसपास कोई चालक या परिचालक नजर नहीं आया। इस ट्रक को चेक करने पर पता लगा कि इसमें प्लास्टिक कट्टों में सामग्री भरी हुई थी।

171 कट्टे ऐसे मिले जिनमें अवैध डोडा पोस्त का चूरा भरा हुआ मिला। इसके ऊपर 120 कट्टे ऐसे भी जो सफेद पाउडरनुमा होने से खाद प्रतीत हुई। 171 कट्टों में भरे डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत डेढ़ करोड़ रूपए है। एसीपी प्रेमधणदे ने बताया कि डोडा पोस्त चूरे को बरामद कर लिया गया है। राजीव गांधी नगर थाने में अज्ञात शख्स के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews