ट्रेन 22481सुपरफास्ट रविवार को बदले मार्ग से चलेगी
जोधपुर,ट्रेन 22481सुपरफास्ट रविवार को बदले मार्ग से चलेगी।
ट्रैफिक ब्लॉक के कारण जोधपुर- दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट ट्रेन रविवार को बदले मार्ग से संचालित की जाएगी।
इसे भी पढ़ें – 1 जनवरी से जोधपुर मंडल के 5 प्रमुख स्टेशनों से 35 ट्रेनों का समय परिवर्तन
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि बीकानेर मंडल पर रतनगढ़-चुरू रेलखंड के रतनगढ़- मोलिसर स्टेशनों के बीच रेल दोहरीकरण कार्य के लिए ट्रैफिक ब्लॉक लिए जाने के कारण ट्रेन 22481,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपरफास्ट रविवार को अपने निर्धारित मार्ग डेगाना- रतन गढ़- सादुलपुर-लोहारू-रेवाड़ी के स्थान पर डेगाना-फुलेरा- रींगस- रेवाड़ी के परिवर्तित मार्ग से चलाई जाएगी।