1 जनवरी से जोधपुर मंडल के 5 प्रमुख स्टेशनों से 35 ट्रेनों का समय परिवर्तन
- यात्रियों से नई समय सारणी के अनुरूप यात्रा प्रारंभ करने का अनुरोध
- ट्रेनों के संचालन समय में 10 से लेकर 90 मिनट तक का बदलाव
जोधपुर,(दूरदृष्टीन्यूज)1 जनवरी से जोधपुर मंडल के 5 प्रमुख स्टेशनों से 35 ट्रेनों का समय परिवर्तन। रेल प्रशासन द्वारा 1 जनवरी 2025 से लागू की जा रही ट्रेनों की नई समय सारणी में उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल की 35 ट्रेनों के संचालन समय में परिवर्तन होगा।
इसे भी पढ़ें – आयोग ने जारी किया 2025 में प्रस्तावित परीक्षा कार्यक्रम
जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि एक जनवरी से लागू की जा रही नई समय सारणी के अनुसार विभिन्न स्टेशनों पर ट्रेनों के आवागमन और प्रस्थान समय में आंशिक परिवर्तन किया जा रहा है जिसमें जोधपुर मंडल की 35 ट्रेनें शामिल हैं।
नई समय सारणी के अनुसार जोधपुर मंडल के जोधपुर रेलवे स्टेशन से चलने,गुजरने व आगमन करने वाली 12,भगत की कोठी से 5,मेड़ता रोड से 12,बाड़मेर से 5 और जैसलमेर से चलने वाली एक ट्रेन के संचालन समय में पहली जनवरी से परिवर्तन प्रभावी होगा।
जोधपुर
-ट्रेन 14887,ऋषिकेश-बाड़मेर एक्सप्रेस जोधपुर रेलवे स्टेशन पर 1 जनवरी से दोपहर 3.45 बजे आगमन कर 4 बजे प्रस्थान, 22474,बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस प्रातः 5.15 बजे आगमन कर 5.30 बजे प्रस्थान,22476, कोयंबटूर-हिसार एक्सप्रेस सुबह 5.15 बजे आगमन कर 5.30 बजे प्रस्थान, 14707,लालगढ़-दादर रणकपुर एक्सप्रेस दोपहर 12.40 बजे आगमन कर 12.55 बजे प्रस्थान,14802,इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस शाम 7.30 बजे आगमन,15624 व कामाख्या- जोधपुर एक्सप्रेस रात्रि 9 बजे आगमन करने लगेगी।
इसी तरह ट्रेन 22737,सिकन्द्राबाद- हिसार एक्सप्रेस प्रातः 7.45 बजे आगमन व 8 बजे प्रस्थान,14853/ 63/65,वाराणसी सिटी-जोधपुर मरुधर एक्सप्रेस शाम 6.15 बजे आगमन,14661, बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस सुबह 4 बजे आगमन कर 4.15 बजे प्रस्थान व 14087,दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस रात्रि 8 बजे आगमन कर 8.15 बजे जैसलमेर के लिए प्रस्थान करने लगेगी।
भगत की कोठी
ट्रेन 04840,बाड़मेर-भगत की कोठी डेमो प्रातः 8.20 बजे आगमन, 04839,भगत की कोठी-बाड़मेर डेमो सायं 5 बजे प्रस्थान,14802, इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस सायं 6.58 बजे आगमन व 7 बजे प्रस्थान, 14893,भगत की कोठी-पालनपुर एक्सप्रेस सायं 6.30 बजे प्रस्थान व ट्रेन 14896,बाड़मेर-भगत की कोठी एक्सप्रेस दोपहर 3.20 बजे आगमन करने लगेगी।
मेड़ता रोड
ट्रेन 04852,रतनगढ़-मेड़ता रोड रात्रि 10 बजे आगमन,14887, बाड़मेर-ऋषिकेश एक्सप्रेस दोपहर 2 बजे आगमन व 2.05 बजे प्रस्थान,20476,मिरज-बीकानेर एक्सप्रेस सायं 5 बजे आगमन व 5.05 बजे प्रस्थान,22464, बीकानेर-दिल्ली सराय रोहिल्ला राजस्थान संपर्क क्रांति एक्सप्रेस रात्रि 9.05 बजे आगमन व 9.10 बजे प्रस्थान,14853/63/ 65, वाराणसी सिटी-जोधपुर मरूधर एक्सप्रेस सायं 4 बजे आगमन व 4.05 बजे प्रस्थान करने लगेगी।
इसी प्रकार ट्रेन 22474,बांद्रा टर्मिनस-बीकानेर एक्सप्रेस सुबह 6.45 बजे आगमन व 6.50 बजे प्रस्थान,22476,कोयंबटूर-हिसार एसी एक्सप्रेस प्रातः 6.45 बजे आगमन व 6.50 बजे प्रस्थान, 20487,बाड़मेर-दिल्ली मालाणी एक्सप्रेस रात्रि 2.18 बजे आगमन व 2.23 बजे प्रस्थान,14087, दिल्ली- जैसलमेर एक्सप्रेस सायं 5.40 बजे आगमन व 5.45 बजे प्रस्थान तथा ट्रेन 14661,बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस सुबह 5.32 बजे मेड़ता रोड स्टेशन पर आगमन कर 5.37 बजे जम्मूतवी के लिए प्रस्थान करने लगेगी।
बाड़मेर
ट्रेन 14806,बाड़मेर-यशवंतपुर एक्सप्रेस रात्रि 9.30 बजे प्रस्थान, 04840,बाड़मेर-भगत की कोठी डेमो सुबह 3.30 बजे प्रस्थान, 14662,बाड़मेर-जम्मूतवी शालीमार एक्सप्रेस सुबह 4 बजे आगमन, 04839,भगत की कोठी-बाड़मेर डेमो रात्रि 10.20 बजे आगमन व ट्रेन 14896,बाड़मेर-भगत की कोठी एक्सप्रेस सुबह 10 बजे चलने लगेगी।
जैसलमेर
ट्रेन 14087,दिल्ली-जैसलमेर रूणिचा एक्सप्रेस 1 जनवरी 2025 से जैसलमेर रेलवे स्टेशन पर सुबह 4 की जगह रात्रि 2.30बजे आगमन करने लगेगी।
इनका कहना है
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने 1 जनवरी 2025 से लागू नई समय सारणी के अनुसार ट्रेनों के संचालन समय में आंशिक परिवर्तन को देखते हुए सभी रेलयात्रियों से यात्रा करने से पूर्व एसएमएस सेवा 139 अथवा वेबसाइटwww.indianrail. gov.in या www. trainenquiry.com एवं NTES एप्प से ट्रेन का समय जांचने के अनुरोध किया है।
सूचना:- बैल आइकन को क्लिक कर सब्सक्राइब कीजिए,हर खबर का नोटिफिकेशन आपके मोबाइल में मिलेगा