सामान लेने जा रही महिला को ट्रेलर ने पति के सामने कुचला,मौत
जोधपुर,शहर के धवा क्षेत्र मेें सडक़ पार कर दुकान पर सामान लेने जा रही महिला को उसके पति के सामने ही एक ट्रेलर ने कुचल डाला। जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस ने ट्रेलर को जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया। इस बारे में पति की तरफ से झंवर थाने में रिपोर्ट दी गई।
यह भी देखें- लाखों की ठगी करने वाली ईरानी गैंग को पकड़ा
झंवर थाने के एएसआई ओपाराम ने बताया कि लुणावास चारणान की रहने वाली 40 वर्षीय मधुदेवी पत्नी गोरखराम मेघवाल की सडक़ हादसे में मौत हो गई। पति पत्नी एक दुकान पर सामने लेने की लिए रुके थे। मधुदेवी सडक़ पार कर सामान लेने जा रही थी तब एक ट्रेलर चालक ने चपेट में ले लिया। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गई जिस पर अस्पताल भेजा गया। मगर उसकी मौत हो गई। ट्रेलर का पहिया शरीर के निचले अंगों से निकल गया था।ट्रेलर को जब्त करने के साथ चालक को गिरफ्तार कर लिया गया।
http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews