चोर चाबी से दरवाजा खोलकर बक्से से आभूषण चुरा ले गया

-महिला काम पर गई थी

जोधपुर,शहर के चौखा स्थित सुंदर बालाजी कॉलोनी मेें दिनदहाड़े एक घर में चोरी हो गई। अज्ञात चोर दरवाजा खोलकर अंदर घुसा और बक्से का ताला तोडक़र उसमें रखे जेवरात चुरा ले गया। पीडि़ता वक्त घटना रिसोर्ट पर काम करने गई थी। वापिस लौटी तब चोरी का पता। इसके किसी जानकार का हाथ होने का अंदेशा जताया जाता है। पुलिस जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें- लाखों की ठगी करने वाली ईरानी गैंग को पकड़ा

राजीव गांधी नगर थाने के हैड कांस्टेबल ताजाराम ने बताया कि चौखा में सुंदर बालाजी कॉलोनी की रहने वाली हरकूदेवी पत्नी घेवरराम गुर्जर ने रिपोर्ट दी। इसमेें बताया कि वह दिन में काम करने के लिए रिसोर्ट पर गई थी। शाम को लौटी तो दरवाजा खुला मिला। अज्ञात चोर उसके चाबी छुपाने के स्थान से चाबी को निकाला और फिर ताला खोलकर अंदर घुसा। बक्से का ताला तोड़ दिया और उसमें रखी रखड़ी सेट,कंठी, मंगलसूत्र के साथ चांदी की छड़ा जोड़ी चोरी कर गया। हैडकांस्टेबल ताजाराम के अनुसार मामला दर्ज किया गया है। अज्ञात चोर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। किसी जानकार भी हाथ हो सकता है।

http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews