पारंपरिक श्लील गाली गायन महोत्सव 1 अप्रैल को
जोधपुर,पारंपरिक श्लील गाली गायन महोत्सव 1 अप्रैल को। जोधपुर शहर में गाली गायन की परम्परा 500 वर्ष से भी पुरानी है। हर वर्ष होली और शीतलाष्टमी के त्यौहार पर गायी जाने वाली पारम्परिक श्लील गाली की परंपरा को युवा पीढ़ी आगे बढाते हुए 1 अप्रैल को शीतला सप्तमी के दिन पुरामौहल्ला में फाग पिचरकों ग्रुप द्वारा श्लीलगाली गायन का आयोजन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें – प्रशिक्षु कांस्टबेल की मौत
मुख्य गायक विजय मत्तड़ (विक्की) और मयंक बिस्सा (टीनू) होंगे।इस गैर के निदेशक मनोज बेली,गीतकार राजेश व्यास और डॉ रॉबिन पुरोहित, संगीतकार दीपक जोशी(बटुकड़ी) होंगे।पुरामोहल्ला के सभी सदस्य इस आयोजन को भव्य रूप देने के लिए तैयारियों में जुटे हैं। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम के दौरान भव्य आतिशबाजी भी की जाएगी।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews